
दुर्ग / कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी सीआर साहू के मार्गदर्शन में आज भोर गस्त के दौरान आबकारी विभाग द्वारा वृत-दुर्ग आंतरिक दक्षिण में अवैध शराब के विक्रय/परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर पाटन सिकोला मार्ग थाना पाटन में आरोपी देवेंद्र बया निवासी खोरपा अभनपुर के कब्जे से 55 पाव मशाला मदिरा तथा एक स्कूटी पेप प्लस क्रमांक सीजी 04 एनए 3513 जप्त कर 34 (2) का प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल दाखिला कराया गया। उक्त प्रकरण वृत्त प्रभारी अरविन्द साहू के द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, आरक्षक देव पटेल ड्राइवर नोहर का विशेष योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




