अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: न्यू कृष्णा नगर में हुई नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग | थाना सुपेला, जिला दुर्ग पुलिस ने न्यू कृष्णा नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी (चोरी) की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया सोने का लॉकेट और वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड जब्त किया है।

घर में ताला तोड़कर की थी चोरी

प्रार्थिया दलवीर कौर (26 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 8, न्यू कृष्णा नगर सुपेला ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि
दिनांक 23 नवंबर 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे, वह अपनी मां सुमित्रा के साथ घरेलू सामान खरीदने बाजार गई थीं। घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर चाबी खिड़की में रखी गई थी।

वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा पड़ा था और लोहे की अलमारी को तोड़कर—

  • ₹10,000 नकद
  • सोने का लॉकेट (कीमत लगभग ₹50,000)

कुल ₹60,000 की चोरी की गई थी।

आरोपी से पूछताछ में कबूला जुर्म

मामले में थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1392/2025,
धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने संदेही बलवंत सिंह उर्फ बबलु को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।

चोरी का माल और हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से—

  • चोरी किया गया सोने का लॉकेट (₹50,000)
  • घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड

को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया।

आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 16 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका

इस सफल कार्रवाई में—

  • निरीक्षक विजय कुमार यादव
  • सउनि अजयशंकर अविनाशी
  • प्रधान आरक्षक देवानंद साहू
  • आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह

का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी का विवरण

नाम: बलवंत सिंह उर्फ बबलु
पिता का नाम: मुख्तार सिंह
उम्र: 25 वर्ष
निवासी: न्यू कृष्णा नगर, सुपेला

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button