
क्रीड़ा भारती दुर्ग डिस्ट्रिक्ट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बी.आई.टी. कॉलेज, दुर्ग में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से आत्मीय भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं खेल में पूर्ण एकाग्रता, अनुशासन और समर्पण के साथ अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे समस्त खिलाड़ियों को इस सफल आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी , पैरा ओलम्पिक प्रकोष्ठ क्रीड़ा भारती प्रदेश संयोजक राजेंद्र पाध्ये जी , राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के संयोजक राजेंद्र सिंह यादव जी , छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी सोनी जी ,
कोषाध्यक्ष, महासचिव पावर लिफ्टिंग इंडिया कृष्ण साहू जी , नश्कर टंडन जी एवं सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारीगण— मलकीत सिंह, जोगा राव, अनिल चौधरी, निर्मल सिंह ‘निम्मे’, शाहनवाज़ कुरैशी, रमन राव, इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, वाजिद अंसारी, रमन सारथी, गुरप्रीत सिंह, पंकज शर्मा एवं सोम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




