छत्तीसगढ़दुर्ग

Durg Police Action: जामुल में जुए पर बड़ी कार्रवाई, ₹91,500 नकद के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग । दिनांक 11.12.2025 को थाना जामुल पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम सुरडुंग नाला किनारे आम जगह में कुछ व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसे का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया।

रेड कार्यवाही में शेखर देवांगन, रामा बघेल, संतोष शुक्ला, मुरली साहू राजेश साहू एवं सत्यम साहू मिले जिनके कब्जे एवं फड़ से 91,500/- रूपये नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरी. पुनीत राम सूर्यवंशी, आरक्षक तोषण चन्द्राकर, चंदन सिंह एवं आर. चालक अतुल सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक :- 956/2025
धारा :- छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2)
जप्ती :- 91,500/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश

गिरफ्तार आरोपी :-

01 शेखर देवांगन निवासी महामाया वार्ड ग्राम सुरडुंग
02 रामा बघेल निवासी कैलाश नगर
03 संतोष शुक्ला निवासी मीलन चौक सुरडुंग,
04 जितेन्द्र साहनी निवासी इंदिरा नगर सुपेला
05 मुरली साहू निवासी जेवरा सिरसा,
06 राजेश साहू निवासी हाउसिंग बोर्ड चरोदा
07.सत्यम साहू निवासी शिव मंदिर जामुल

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button