सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 “महामाया” ने 10 दिसंबर 2025 को 9,606 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर नया दैनिक रिकॉर्ड स्थापित किया। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 5 मार्च 2025 को दर्ज 9,515 टन हॉट मेटल उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया उत्पादन कीर्तिमान बनाने में सफलता प्राप्त की।
R.O. No. - 13538/41
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने इस उपलब्धि को हासिल करने पर शॉप फ्लोर पहुँचकर बीएफ-8 टीम को बधाई दी और विभाग द्वारा प्रदर्शित समर्पण, प्रतिबद्धता एवं टीमवर्क की सराहना की। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस बिरादरी को इसी उत्साह और एकजुटता के साथ उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया, व उत्पादन के साथ उत्पादकता एवं टेक्नो-इकोनॉमिक्स में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु टीम को प्रोत्साहित किया।
बीएफ-8 बिरादरी ने केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) तुषार कान्त, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) बी के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) तुलाराम बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) मनोज कुमार,
R.O. No. - 13538/41
मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (सीबीडी) इंद्रजीत सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) प्रमोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयास, बेहतर समन्वय और सतत सुधार की प्रतिबद्धता का परिणाम बताया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
