Site icon जनता की कलम

शुभमन गिल का BCCI कर सकती है प्रमोशन, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर सस्पेंस…

शुभमन गिल का BCCI कर सकती है प्रमोशन, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर सस्पेंस...

भारतीय क्रिकेट में आने वाले वक्त में काफी कुछ बदलाव होने वाला है। 22 दिसंबर को बीसीसीआई की एक बड़ी मीटिंग होने वाली है। इसमें अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस बीच पता चला है कि टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल का प्रमोशन हो सकता है। वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।

  • R.O. No. - 13538/41

वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल इस वक्त भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं। उम्मीद है कि आने वाले कुछ साल तो वे ये जिम्मेदारी संभालते रहेंगे, उसके बाद उनका प्रदर्शन कैसा रहता है, उस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। इस बीच उम्मीद है कि शुभमन गिल को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ए प्लस में शामिल किया जा सकता है।

जहां अभी केवल तीन ही खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की कहानी करीब करीब एक जैसी है। दोनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। अब वे केवल वनडे ​क्रिकेट खेल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप तक ये दोनों खिलाड़ी खेलते रहेंगे।

गिल के अलावा रवींद्र जडेजा और बुमराह भी रह सकते हैं शामिल

विराट कोहली और रोहित शर्मा ए प्लस वाली कैटेगरी में बने रहते हैं कि नहीं, इसके साथ ही फैसला ये भी होगा कि शुभमन गिल को कहां रखा जाए। इस बीच पीटीआई की एक खबर में कहा गया है कि शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को ग्रेड ए प्लस में रखा जा सकता है।

R.O. No. - 13538/41

जसप्रीत बुमराह को पहले से ही ग्रेड ए प्लस में हैं। यानी गिल और जडेजा के रूप में दो नई एंट्री होगी। रोहित और विराट कोहली अगर इससे बाहर होते हैं तो फिर कहां जाएंगे, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।

बीसीसीआई की एजीएम में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

ये बीसीसीआई की एजीएम होगी, इसलिए माना जाना चाहिए कि कुछ और अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। खबर है कि महिला क्रिकेटर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए कितने पैसे मिलते हैं, इसका भी रिव्यू किया जा सकता है और अगर जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है। कुल मिलाकर 22 दिसंबर की तारीख को शाम तक मीटिंग के बाद कई अहम फैसलों को लेकर अपडेट सामने आ सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version