छत्तीसगढ़भिलाई

21 ठेका श्रमिकों की छंटनी, ACTU का बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन…

भिलाई। सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (ACTU) ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में बिंदु कंस्ट्रक्शन एंड IES के माध्यम से काम कर रहे 21 ठेका श्रमिकों को बिना सूचना के नौकरी से हटा दिया गया। इनमें चार महिला श्रमिक भी शामिल हैं।

श्रमिकों का कहना है कि वे पिछले 1 से 4 साल तक काम कर रहे थे, लेकिन अचानक हटाए जाने के बाद उनके खातों में बहुत कम राशि बोनस और अंतिम भुगतान के नाम पर भेजी गई, जबकि चार मजदूरों को एक भी रुपया नहीं मिला।

श्रमिकों ने पहले भी ठेकेदार व प्रबंधन को

  • वेतन कम देने,

  • श्रम कानून का पालन न करने
    को लेकर लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ACTU ने दिया ज्ञापन

4 दिसंबर को ACTU ने महाप्रबंधक (ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ) को ज्ञापन देकर सभी बकाया भुगतान और बोनस तुरंत दिलाने की मांग की।

ज्ञापन देने वाले श्रमिकों में अरविंद कुमार यादव, दीनू कुमार, जनक लाल यादव, शशि हरपाल, राज यादव, विजय कुमार, यादराम धनकर, जे. ताताराव, नीचू कुमार चक्रधारी, गुलशन कुमार पटेल, सूर्या भारती, चुरामन, लोमेश विश्वकर्मा, प्रहलाद कुमार, जगन्नाथ मिश्रा, लक्ष्मी, चित्ररेखा यादव, रुक्मणी वर्मा, पार्वती साहू, उमेश कुमार, कुबेर साहू शामिल रहे।

ACTU महासचिव बृजेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रबंधन तुरंत शिकायतों की जांच करे और सभी श्रमिकों को बकाया रकम दिलाई जाए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button