‘धुरंधर’ से बड़े पर्दे पर लौटीं ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस, रहमान डकैत की बीवी बन दिखाया दम

टीवी के पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली सौम्या टंडन अब बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर छा गई हैं। फिल्म ‘धुरंधर’ में वह रहमान डकैत की पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं, जहां उनका बिल्कुल नया और दमदार लुक देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना और सौम्या टंडन अपने किरदार को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड के कुख्यात रहमान डकैत के जीवन का एक हिस्सा दिखाया है, जिसमें उनकी बीवी का अहम हिस्सा है। रिलीज के बाद दर्शक अब रहमान डकैत की पत्नी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं।
रहमान डकैत की बीवी बनीं ये एक्ट्रेस
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है, जिसमें अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है। वहीं, रहमान डकैत की पत्नी का रोल सौम्या टंडन ने प्ले किया है। ‘धुरंधर’ में सौम्या टंडन को ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिली, लेकिन अपने काम से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
उन्होंने इस छोटा, लेकिन बहुत दमदार और इंटेंस किरदार में साबित कर दिया कि कहानी कोई भी हो वे अपनी बेहतरीन एक्टिंग से उसमें फिट हो सकती हैं। खास बात यह है कि टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन को जिन लोगों ने अब तक ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाभी के रुप में देखा है। वे उन्हें रहमान डकैत की बीवी के किरदार में देख हैरान हो गए हैं। सौम्या टंडन ने अपने चुलबुले किरदारों से बिल्कुल अलग यह इंटेंस रोल प्ले किया है।
सौम्या टंडन ने क्यों साइन की धुरंधर
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में सौम्या ने बताया कि उन्होंने ‘धुरंधर’ के लिए क्यों साइन किया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने यह फिल्म खुद धुरंधर यानी डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर आदित्य धर के लिए की है। मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी।
यह एक छोटा सा रोल है, लेकिन यह मेरे अब तक के सबसे इंटेंस रोल में से एक है। दर्शकों ने मुझे सिर्फ चुलबुले किरदारों में देखा है, इसलिए यह अलग होगा।’ एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि ‘धुरंधर’ में उनके ज्यादातर सीन अक्षय खन्ना या रणवीर सिंह के साथ हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




