
रायपुर : छत्तीसगढ़ की प्रतिभा के उज्ज्वल सितारों ने आज राजधानी रायपुर में इतिहास रच दिया। CGPSC-2024 की राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी चयन परीक्षा में सफलता का स्वर्णिम अध्याय लिखने वाले मेधावी अभ्यर्थियों का आज एक भव्य, ऐतिहासिक और अत्यंत हर्षोल्लासपूर्ण ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ में स्वागत और सम्मान किया गया। स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल, रायपुर द्वारा आयोजित इस गौरवशाली कार्यक्रम ने शनिवार की इस शाम को युवाओं के संघर्ष, लग्न और सफलता के उत्सव में बदल दिया।
कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन आये हुए समस्त अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती ,भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना एवं वंदना के साथ शांति नगर स्थित “विमतारा” भवन में शुरू हुआ।इस ऐतिहासिक समारोह में वह दृश्य देखने को मिला, जिसकी प्रतीक्षा हर असफलता के पार आई सफलता को रहती है।
चयनित युवाओं के चेहरों पर संघर्ष की लंबी यात्रा के बाद मिली जीत की चमक और उनके अभिभावकों के सिर गर्व से ऊंचे थे। पल-पल में बसा उत्साह और खुशी का माहौल हर किसी के चेहरे पर साफ दिख रहा था। यह क्षण न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया।
इस ऐतिहासिक समारोह की शोभा बढ़ाई मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी महाराज (रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम, अम्बिकापुर) एवं अति विशिष्ट अतिथि स्वामी किशोर जी महाराज (स्वामी विवेकानंद आश्रम, रायपुर), कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सदानंद कुमार जी ने की।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आर. एस. विश्वकर्मा जी (सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व अध्यक्ष छ.ग.लोक सेवा आयोग ), आभास सिंह ठाकुर जी (सहायक आयुक्त, राज्य कर विभाग), बिरेंद्र कुमार जायसवाल जी (उपायुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), विनोद कुमार लाल जी (राज्य वित्त सेवा), आर कृष्णा दास जी (वरिष्ठ पत्रकार),
वेद राम वर्मा जी (मान संघचालक, मोवा नगर), देवेन्द्र वर्मा जी (प्रांत संयोजक,ग्राम विकास गतिविधि छत्तीसगढ़ प्रांत)कन्हैयालाल खडगवंशी, डॉ उल्हास सारे (प्रांत प्रमुख, विवेकानंद केन्द्र), सुरेश गुप्ता,रूपेन्द्र साहू सेवा निवृत्त नेवी ऑफिसर डॉ सी एल सोनवानी सहित प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के सफल वैभव नाग, अपूर्व मिश्रा, अजय राज कश्यप, चंद्रकांत सोम, कालेश्वर गौर, यामिनी सिदार, लोकश्री श्रीवास एवं नेत्रांश साहू राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और सहित सभी सफल उम्मीदवारों को मंचासीन अतिथियों द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही, अतिथियों का परंपरागत शाल-श्रीफल से स्वागत किया गया और सहयोगियों को स्वामी विवेकानंद की तस्वीर देकर आभार व्यक्त किया गया।
संघर्ष की कहानियों ने बांधा समां
समारोह में सफल अभ्यर्थियों ने अपने संघर्ष के अनूठे अनुभव साझा किए। हर कहानी में जुनून, लगन और कभी न हार मानने वाले जज्बे की झलक मिली। युवाओं ने बताया कि कैसे लंबे समय तक नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और सही रणनीति ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
अतिथियों के उद्बोधन ने दिया नई ऊर्जा
मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी महाराज ने कहा, “ये युवा छत्तीसगढ़ के भविष्य की नींव हैं। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए ये युवा प्रशासनिक अधिकारी बनकर राज्य की सेवा में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे।”
संस्था के मार्गदर्शक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सदानंद कुमार जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह सफलता एक जिम्मेदारी भी है। अब आपको जनता की सेवा के इस पवित्र दायित्व को निभाना है।”समारोह में आर कृष्णा दास,बीरेंद्र जायसवाल, आभास सिंह ठाकुर,डॉ उल्हास वारे,विनोद लाल,किशोर जी महाराज आदि ने भी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किये।
इस भव्य आयोजन की सफलता के पीछे स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल की टीम का निःस्वार्थ सेवा भावना रहा है। संयोजक करुणानिधि यादव, सह-संयोजक संजय वस्त्रकार शैलेष गुप्ता, राजेश द्विवेदी, लल्लन यादव, अजय यादव, प्रिया सिंह, बाबु लाल कोमरे, राजू विकास नायक, मौजी भाई पटेल सहित पूरी टीम ने मिलकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का संचालन करुणानिधि ने तथा आभार प्रदर्शन संजय वस्त्रकार ने किया!
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




