छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस का बड़ा अभियान: वारंटियों पर एक साथ हुई कार्रवाई, 91 वारंट हुए तामील…

दुर्ग – जिला दुर्ग में लंबित स्थाई एवं गिरफ्‌तारी वारंटियो पर तामिली हेतु दिनांक 09.11.2025 को दुर्ग पुलिस व्दारा विशेष अभियान के तहत जिले के सभी बीट में वारंटियो की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित कर वारंटियों के सकुनत तथा संभावित जगहो पर दबिश दिया गया।

अभियान के तहत भिलाई नगर बीट से कुल 28 वारंट तमिल किए गए जिसमें 27 स्थायी, 1 गिरफ़्तारी , दुर्ग बीट से 21 वारंट तामील किए गए जिसमें 8 स्थाई व 13 गिरफ्तारी , छावनी बीट से कुल 30 वारंट तामील किए गए जिसमें 9 स्थाई व 17 गिरफ्तारी व ग्रामीण क्षेत्र में कल 12 वारंट में 4 स्थाई 7 गिरफ्तारी वारंट शामिल है l

इस प्रकार कुल 91 वारंट में से 48 स्थाई वारंट व 38 गिरफ्तारी वारंट तामिल कर 67 पुरुष वह 3 महिला के खिलाफ कार्यवाही किया गया शेष 4 कैंसिलेशन व 11 की फौत होना पाया गया l इस विशेष अभियान के तहत वारंटियो का नाम सूचीबंद्ध कर, फिंगर प्रिंट लेकर डाटा बेस तैयार किया गया है। अभियान में जिलो के सभी थानो के साथ-साथ एसीसीयू की टीम के द्वारा वारंटियो की पता साजी एवं धरपकड की गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button