
ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता
दुर्ग। जिले में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस ने एक व्यापक अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
जिलेभर में 62 चिन्हांकित स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई, जिसमें पुलिस ने 476 पौवा अवैध शराब, ₹25,000 नगद राशि जब्त की और 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई का पूरा विवरण
अभियान के दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की —
-
थाना पुलगांव: 5 आरोपी, 157 पौवा शराब, ₹13,000 नगद
-
थाना छावनी: 3 आरोपी, 124 पौवा शराब, ₹9,000 नगद
-
पुरानी भिलाई: 1 आरोपी, 34 पौवा शराब, ₹600 नगद
-
थाना वैशाली नगर: 1 आरोपी, 30 पौवा शराब
-
थाना दुर्ग: 3 आरोपी, 93 पौवा शराब, ₹1,000 नगद
-
थाना उतई: 2 आरोपी, 38 पौवा शराब
-
थाना अंडा: 1 आरोपी, 30 पौवा शराब
-
थाना खुर्सीपार: 2 आरोपी, 37 पौवा शराब
कुल मिलाकर 16 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) और 2 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।
जिलेभर में जारी रहेगा अभियान
दुर्ग जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन विश्वास के तहत ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी, ताकि जिले से अवैध शराब बिक्री को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
-
सुरेश ढीमर – पुलगांव
-
कुलेश्वर साहू – पुलगांव
-
कृष्णा ढीमर – पुलगांव
-
गोपीराम – पुलगांव
-
प्रभूराम बंजारे – पुलगांव
-
प्रेम यादव – छावनी
-
दीपू उर्फ दीपक – छावनी
-
सत्तारा – छावनी
-
सविता जरही – खुर्सीपार
-
विद्या सेमड़ी – खुर्सीपार
-
सीताबाई निषाद – पुरानी भिलाई
-
बी. चन्द्रकला – वैशाली नगर
-
मिथलेश साहू – दुर्ग
-
जमुना साहू – दुर्ग
-
ढाल सिंह – दुर्ग
-
केदार साहू – उतई
-
नंद कश्यप – उतई
-
कृष्णा सिन्हा – अंडा
पुलिस की अपील
दुर्ग पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




