विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दी गुड न्यूज, बने मम्मी पापा, जानें बेटा हुआ या बेटी…

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बड़ी गुड न्यूज दी है। दोनों के घर किलकारी गूंजी है और ये मम्मी पापा बन गए हैं। दोनों के जीवन की नई शुरुआत की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस और चाहने वालों के साथ साझा की है।
अब शादी के चार साल बाद यह खूबसूरत जोड़ा अपनी जिंदगी के नए अध्याय पैरेंटहुड की शुरुआत कर चुका है।। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया है और लोग कपल को बधाई दे रहे हैं। दोनों ने कुछ दिनों पहले ही कैटरीना की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
कैटरीना और विक्की ने दी खुशखबरी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक कोलैब पोस्ट साझा किया है और जानकारी दी कि वो बेबी बॉय के मम्मी-पापा बने हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में दोनों ने ‘ब्लेस्ड’ लिखा। इसके साथ ही एक ग्रैफिक शेयर किया है, जिसमें क्रेडिल पर टेडी रखा हुआ है। इसमें लिखा है, ‘हमरी खुशियां का बंडल आ गया है। बहुत सारे प्यार और ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं। 7 नवंबर 2025, कैटरीना और विक्की।’
यहां देखें पोस्ट
वायरल हुई खुशखबरी
पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की कई तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए थे। फैंस बेसब्री से किसी बड़ी घोषणा का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार वह पल आ गया है। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि यह स्टार कपल जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाला है।
इस चर्चा के कुछ ही दिनों बाद अब दोनों पापा-मम्मी बन गए हैं। ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया और फैंस और फिल्मी सितारे कपल को बधाई देने लगे हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए मनीष पॉल ने लिखा, ‘आप दोनों को और पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई।’ गुनीत मोंगा ने भी पोस्ट किया, ‘बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।’
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की प्रेम कहानी
इनकी लव स्टोरी की शुरुआत बॉलीवुड गलियारों में कानाफूसी से हुई थी, जो धीरे-धीरे इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कहानियों में से एक बन गई। पहली बार 2019 में दोनों का नाम एक साथ तब जुड़ा, जब विक्की कौशल ने एक चैट शो के दौरान मज़ाक में कैटरीना को प्रपोज किया था। इसके बाद कॉफी विद करण में भी विक्की ने कैट का नाम लिया था। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा निजी रखा, लेकिन पार्टियों, पारिवारिक समारोहों और छुट्टियों में एक-दूसरे के साथ नजर आने से अटकलें और तेज हो गईं।
शादी का सफर
लंबे समय तक चुप्पी साधे रहने के बाद, 2021 में इनकी शादी की खबरों ने मीडिया में हलचल मचा दी। 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में एक निजी लेकिन शानदार समारोह में सात फेरे लिए। इस शादी में सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। सुरक्षा और गोपनीयता के लिए “नो फोन पॉलिसी” रखी गई थी, जिसके चलते फैंस को शादी की झलक बाद में सोशल मीडिया पर साझा की गई चुनिंदा तस्वीरों से ही मिली।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




