
सेल- भिलाई विद्यालय, सेक्टर–2 में दिनांक 06 नवम्बर 2025 को तीन दिवसीय स्काउट–गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का आयोजन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ भिलाई तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों की 12 पलाटूनों से लगभग 200 छात्र–छात्राएँ सम्मिलित हुए, जो विविध कैंपिंग गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (शिक्षा) एवं मुख्य जिला आयुक्त (स्काउट/गाइड) श्रीमती शिखा दूबे रहीं।
इस अवसर पर स्काउट–गाइड प्रार्थना के पश्चात् गाइड मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके साथ समस्त स्काउट्स एवं गाइड्स ने सामूहिक रूप से “झंडा गीत” का गायन किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने तीन दिवसीय शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दूबे ने स्काउट–गाइड आंदोलन के आदर्श वाक्य “तैयार रहो” (बी रेडी) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से कहा कि अनुशासन, टीम–स्पिरिट और तत्परता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना ही सच्ची स्काउटिंग की भावना है।
साथ ही उन्होंने प्रबंधन दल के समर्पित प्रयासों और सुरुचिपूर्ण व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागी विद्यालयों, स्काउट्स, गाइड्स एवं उनके शिक्षकों को तीन दिवसीय शिविर हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला आयुक्त (गाइड) एवं प्राचार्य, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर–10 श्रीमती सुमिता सरकार, प्राचार्य, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर–7 श्रीमती रूबी बर्मन रॉय, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं प्राचार्य,
भिलाई विद्यालय सेक्टर–2 विजय सिंह पवार, जिला सचिव एवं वरिष्ठ व्याख्याता, भिलाई विद्यालय सेक्टर–2 श्रीमती सरिता शाक्य, कोषाध्यक्ष (स्काउट/गाइड) एवं प्राचार्य, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर–11 श्रीमती उर्वशी साहू, उप प्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती वी. आर. कटियार, उप प्रबंधक (शिक्षा) अशोक सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के शाला–प्रधान एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस रैली का समन्वय जिला संघ आयुक्त (गाइड) श्रीमती कीर्तिलता देशमुख तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) सत्यनारायण साहू द्वारा किया जा रहा है। 14 स्काउट मास्टर एवं गाइड कप्तान, शिक्षा विभाग के 6 निर्णायक तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विद्यालयों के 15 अधिकारी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कैंपिंग अनुभव प्रदान करेंगे।
इस तीन दिवसीय स्काउट–गाइड गतिविधियों का मूल्यांकन जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग द्वारा प्रदत्त निर्णायकों के माध्यम से किया जा रहा है। रैली के दौरान 12 विभिन्न स्काउटिंग गतिविधियों का मूल्यांकन दो श्रेणियों, हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में किया जाएगा। दैनिक निरीक्षण में टेंट पिचिंग, मार्च पास्ट, कलर पार्टी प्रदर्शन, गांठों एवं डंडों से पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार कौशल आदि का परीक्षण किया जाएगा।
स्काउट–गाइड मूवमेंट, बी.पी.–6, प्रार्थना, नियम–प्रतिज्ञा, स्मृति परीक्षण, समूह नृत्य, ड्रिल, रंगोली, हस्तकला एवं खाना पकाने की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की सृजनशीलता, टीम भावना एवं दक्षता का प्रदर्शन करेंगी। इस शिविर के समापन समारोह 08 नवम्बर 2025 को है। इस तीन दिवसीय स्काउट–गाइड शिविर के उद्घोषक सहायक प्रबंधक (शिक्षा) मनीष तिवारी एवं शिक्षक डॉ. शीतल चन्द्र शर्मा हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




