
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल रिकवरी विभाग ने अक्टूबर 2025 माह में 55,910.11 टन एल.डी. स्लैग का प्रेषण कर नया सर्वकालिक रिकॉर्ड स्थापित किया है जो सितंबर 2025 में दर्ज 51,036.05 टन के पिछले सर्वोच्च रिकॉर्ड से अधिक है।
यह उपलब्धि विभाग के समन्वित प्रयासों और सशक्त टीमवर्क का परिणाम है।
एल.डी. स्लैग का समयबद्ध और योजनाबद्ध निपटान संयंत्र के सुचारु संचालन के साथ-साथ पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि मटेरियल रिकवरी विभाग, सेवाएँ तथा संबद्ध विभागों के सहयोगात्मक कार्यप्रणाली का परिणाम है और टीम भावना और साझा उद्देश्य के प्रति समर्पण की प्रेरक मिसाल है।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) तुषारकांत ने कहा कि “सभी इकाइयों के बीच समुचित तालमेल और सामूहिक प्रयासों से ही यह रिकॉर्ड संभव हुआ है। अनुशासन और समन्वय ही सतत प्रगति के प्रमुख आधार हैं। मुख्य महाप्रबंधक (मटेरियल रिकवरी विभाग) सुशील कुमार ने कहा कि “यह उपलब्धि पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
योजना से लेकर क्रियान्वयन तक सभी ने एकजुट होकर कार्य किया। निरंतर संवाद और प्रभावी समन्वय ने इस सफलता की नींव रखी। यह उल्लेखनीय उपलब्धि महाप्रबंधक (ऑपरेशन) आलोक माथुर के नेतृत्व में प्राप्त हई, जिन्होंने सभी शिफ्टों और इकाइयों के बीच प्रभावी समन्वय एवं सतत निगरानी सुनिश्चित किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे



