रायपुर – राजधानी रायपुर के आकाश में आज भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ ने जो अद्भुत प्रदर्शन किया, उसने हर छत्तीसगढ़वासी के दिल में गर्व और देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल राज्य के रजत जयंती वर्ष की गरिमा को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया।
सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह कार्यक्रम केवल एक एयर शो नहीं, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति, अनुशासन और जनसहभागिता का प्रेरणादायी संगम था।” उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति गहरा आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही यह आयोजन संभव हो सका।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं रक्षा मंत्री से आग्रह किया था कि छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर रायपुर में सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन कराया जाए। रक्षा मंत्री की स्वीकृति और समर्थन के कारण ही आज लाखों की भीड़ ने इस भव्य आयोजन का साक्षी बन इतिहास रचा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का भी हृदय से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस समारोह की शोभा को कई गुना बढ़ा दिया। उन्होंने कहा, “उपराष्ट्रपति महोदय की उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को राष्ट्रीय गौरव का स्वरूप प्रदान किया। यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व का क्षण रहा।”
सांसद अग्रवाल ने सूर्यकिरण टीम के सभी वीर वायुसेना पायलटों को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि टीम के साहस, कौशल और परिश्रम ने पूरे राष्ट्र को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने विशेष रूप से गर्व प्रकट करते हुए कहा कि, “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि सूर्यकिरण टीम में छत्तीसगढ़ के जांबाज फाइटर पायलट गौरव पटेल भी शामिल हैं। यह समूचे प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद है।”
सांसद ने वायुसेना के अधिकारियों, जवानों, आयोजकों और राज्य प्रशासन को भी इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के लिए साधुवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम के साक्षी बनी जनता का भी अभिनंदन किया, जिनके जोश और उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें, जो देशभक्ति, गौरव और राष्ट्रीय एकता की भावना को और प्रबल करें तथा नई पीढ़ी को भारतीय सेना के शौर्य और समर्पण से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करें।
अंत में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में भी सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का यह अद्भुत प्रदर्शन इसी उत्साह और गौरव के साथ जारी रहेगा तथा यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की पहचान और भारत की एकता का प्रतीक बनता रहेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
