Site icon जनता की कलम

जिला स्तरीय राज्योत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ…

जिला स्तरीय राज्योत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ...

दुर्ग / जिला स्तरीय राज्योत्सव के समापन समारोह में प्रदेश के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने की।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डोमन कोर्सेवाड़ा ने राज्योत्सव के रजत जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं नगरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला विकास की दिशा में बहुत आगे निकल गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की कार्ययोजना को प्रदेश में साकार करना है।

प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों में काम कर रही है। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना, अयोध्या तीर्थ यात्रा, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, 31 सौ रुपये दर से किसानों की धान खरीदी और आयुष्मान योजना को विस्तार पूर्वक रेखांकित किया।

छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने राज्य गठन पश्चात प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत अधोसंरचना के विकास पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठाये।

इससे पूर्व अतिथियों ने विभागीय स्टालों का अवलोकन कर उपलब्धियों की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version