
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव–2025 में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा स्थापित भव्य एवं आकर्षक पैवेलियन आगंतुकों और गणमान्य अतिथियों का व्यापक ध्यान आकर्षित कर रहा है। आज 2 नवम्बर, 2025 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी चित्त रंजन महापात्र राज्योत्सव में आये और भिलाई इस्पात संयंत्र के पवेलियन का अवलोकन कर सराहना की।
निदेशक प्रभारी के आगमन पर महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी ने स्वागत किया और संयंत्र के पवेलियन में प्रदर्शित थीम की जानकारी दी। निदेशक प्रभारी ने पवेलियन में प्रदर्शित थीम और सामग्री की सराहना की।
राज्य गठन की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 1 से 5 नवम्बर 2025 तक अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित इस पांच दिवसीय आयोजन में बीएसपी की प्रस्तुति अपनी विशिष्ट पहचान दर्ज करा रही है।
राज्योत्सव के इस भव्य आयोजन में विभिन्न शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं संस्थानों के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के हैंगर एच-2 में देश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भिलाई की उपलब्धियों और योगदान को प्रदर्शित किया हैं।
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी चित्त रंजन महापात्र ने सार्वजनिक क्षेत्र के हैंगर एच-2 के अन्य पवेलियनों का भी अवलोकन किया। इस अवसर संयंत्र के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी, उप प्रबंधक (जनसंपर्क) सुश्री शालिनी चौरसिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
भिलाई इस्पात संयंत्र का पैवेलियन तीन प्रमुख विषयों पर केन्द्रित है। ग्रीन इस्पात में संयंत्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों, राष्ट्रीय महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भिलाई की भागीदारी और निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के योगदान को दर्शाता है।
भिलाई के पवेलियन में भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’, अन्य युद्धपोतों तथा उपग्रह प्रक्षेपण यान हेतु उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात की आपूर्ति का उल्लेख किया गया है।
‘आईएनएस विक्रांत’ का मॉडल और विस्तृत जानकारी वाला पैनल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके साथ ही सेल के सेलम इस्पात संयंत्र के विभिन्न स्टेनलेस स्टील उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है।
राज्योत्सव–2025 के उद्घाटन के पश्चात से ही बीएसपी का पवेलियन भारी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित कर रहा है। पवेलियन का अवलोकन करने वाले दर्शक प्रदर्शनों, सूचना पैनलों, सजावटी कट-आउट्स और प्रदर्शित सामग्री की सराहना कर रहे हैं। पवेलियन में बीएसपी के उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात उत्पादों के नमूने भी प्रदर्शित किए गए हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




