देश-दुनिया

ट्रंप प्रशासन ने घटाई शरणार्थियों की सीमा, अब सिर्फ 7,500 लोगों को मिलेगा प्रवेश…

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने शरणार्थियों की प्रवेश सीमा को घटाकर सिर्फ 7,500 कर दिया है।
यह अमेरिकी इतिहास की सबसे कम सीमा बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना के तहत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के श्वेत नागरिकों (White South Africans) को प्राथमिकता (Priority) दी जाएगी।

शरणार्थी नीति पर बढ़ा विवाद

इस फैसले से मानवाधिकार संगठनों (Human Rights Groups) और विपक्षी दलों में नाराज़गी फैल गई है।
आलोचकों का कहना है कि यह नीति अमेरिकी शरणार्थी कार्यक्रम को नस्लीय आधार (Racial Basis) पर बदलने की कोशिश है।

अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के मुताबिक, नई सीमा के तहत अधिकांश शरणार्थी दक्षिण अफ्रीका के श्वेत किसानों और अल्पसंख्यकों में से चुने जाएंगे, जो कथित तौर पर भूमि जब्ती और हिंसा का सामना कर रहे हैं।
यह फैसला फरवरी 2025 में शुरू की गई “मिशन साउथ अफ्रीका” पहल का हिस्सा है, जिसके तहत अंग्रेज़ी भाषी श्वेत निवासियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

अमेरिका करेगा 6,000 अफ्रीकी श्वेत नागरिकों का पुनर्वास

अमेरिकी होम डिपार्टमेंट ने नवंबर के अंत तक 6,000 श्वेत दक्षिण अफ्रीकियों के पुनर्वास (Resettlement) का लक्ष्य रखा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार,

“यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक एकीकरण (Cultural Integration) को ध्यान में रखकर लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के श्वेत समुदाय अमेरिकी मूल्यों से मेल खाते हैं और जल्दी समाज में घुलमिल सकते हैं।”

हालांकि, इस बयान को नस्लवादी (Racist) बताते हुए ह्यूमन राइट्स वॉच (Human Rights Watch) ने कहा कि यह कदम “शरणार्थी कार्यक्रम को मानवता की मदद से हटाकर नस्लीय चयन प्रक्रिया (Racial Selection Process) में बदल रहा है।”

इतिहास की सबसे कम शरणार्थी सीमा

ट्रंप के पहले कार्यकाल (2017-2021) में शरणार्थियों की सीमा 1,10,000 से घटाकर 15,000 कर दी गई थी।
लेकिन अब 7,500 की नई सीमा उससे भी 50% कम है।

यह कदम उस समय आया है जब संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार 2025 में 1.2 करोड़ से अधिक लोग मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका से बेघर (Displaced) हो चुके हैं।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि नई नीति के तहत केवल 5,000-6,000 शरणार्थी ही अमेरिका में प्रवेश कर पाएंगे, जिनमें से 80% दक्षिण अफ्रीका के श्वेत निवासी होंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button