छत्तीसगढ़रायपुर

जनधारा के 34वें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम को मिला सम्मान | छत्तीसगढ़ पत्रकारिता जगत के लिए गौरव का क्षण…

वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया

Raipur News (रायपुर समाचार): दैनिक आज की जनधारा के 34वें स्थापना दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश और देश के कई वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के दिग्गज साहित्यकार और पत्रकार

समारोह में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त शशांक शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार गिरीश पंकज, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुशील त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी, साहित्यकार भालचंद जोशी, विकास शर्मा एवं जनधारा समूह के संपादक सुभाष मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

26 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं अमित गौतम

बताया गया कि अमित गौतम पिछले 26 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे विभिन्न पत्रकार संघों में रहते हुए पत्रकारों के हितों के लिए लगातार कार्यरत हैं। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष और दैनिक आज की जनधारा अखबार में राजनांदगांव ब्यूरो चीफ़ के रूप में कार्य कर रहे हैं।

“मां मुझे टैगोर बना दे” नाटक ने किया दर्शकों को भावुक

कार्यक्रम के बाद जम्मू से आए कलाकार लक्की गुप्ता द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन “मां मुझे टैगोर बना दे” ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।

पर्दे के पीछे कार्यरत कर्मियों का भी हुआ सम्मान

कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए पत्रकारों के साथ-साथ अखबार के उन कर्मियों को भी सम्मानित किया गया जो पर्दे के पीछे रहकर संस्थान को मजबूती देते हैं। इस पहल की सभी उपस्थित अतिथियों और पत्रकारों ने सराहना की।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button