छत्तीसगढ़दुर्ग

असामाजिक तत्त्वों,चाकूबाजों पर दुर्ग पुलिस की नकेल : 06 आरोपियों को धारदार हथियार लेकर लोगों को डराते धमकाते किया गया गिरफ्तार…

दुर्ग जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु असामाजिक तत्वों, उपद्रवी तत्वों एवं धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने, धमकाने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस व्दारा कार्यवाही कर लगातार निगाह रखी जा रही है।

इसी क्रम में थाना सुपेला अन्तर्गत कोसा नगर मराठी मोहल्ला, आर.के मैदान स्लाटर हाउस के पास एवं राजीव नगर में आरोपी मोहम्मद रियाज खान उर्फ छोटू भोला गायकवाड़ एवं रोशन यादव व्दारा लोहे का धारदार चापड़ / चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते पाए जाने पर इन्हें मौके से पकड़ा जाकर इनके कब्जे से विधिवत् धारदार हथियार चापड़ / चाकू जप्त कर आरोपियों को थाना सुपेला के धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

थाना वैशाली नगर क्षेत्रान्तर्गत आरोपी किशन यादव एवं शेख आरिफ (निगरानी बदमाश) व्दारा धारदार हथियार चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते पाऐ जाने पर आरोपी को मौके से पकड़ा जाकर इनके कब्जे से विधिवत् धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को थाना वैशाली नगर के धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।

थाना अण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निकुम में डोमेन्द्र कुमार सेण्डे व्दारा धारदार हथियार चाकू लेकर लोगों को डराते-धमकाते पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से विधिवत् धारदार चाकू बरामद कर आरोपी को थाना अण्डा के धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों व्दारा संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाऐ रखने हेतु 10 प्रकरणों में 32 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उतई से 9, प‌द्मनाभपुर से 5, अंजोरा, नंदिनी नगर से 4-4, मोहन नगर, खुर्सीपार से 2-2, नगपुरा, भिलाई नगर, नेवई, स्मृतिनगर, रानीतराई एवं अण्डा से 1-1 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

गुण्डा बदमाशों, चाकूबाजी करने वालों, असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जाएगी ।

धारा 25-27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी

1- मोहम्मद रियाज खान उर्फ छोटू, कोसानगर सुपेला
2- भोला गायकवाड, कृष्णा नगर, सुपेला
3- रोशन यादव, राजीव नगर सुपेला
4- किशन यादव, जवाहर नगर, वैशाली नगर
5- शेख आरिफ (निगरानी बदमाश) वैशालीनगर
6- डोमेन्द्र कुमार शेण्डे, ग्राम निकुम, अण्डा

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button