छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत रसमडा स्कूल के छात्राओं को साइकिल वितरण किया…

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमडा की छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिल का वितरण किया। छात्राओं ने सायकिल की घंटी बजाकर विधायक ललित चंद्राकर का अभिवादन किया। छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया और साइकिल वितरण किया .

साथ ही कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान – श्रुति वर्मा, द्वितीय स्थान – कु प्रिंशी शर्मा व कक्षा 12 वी प्रथम स्थान – अभिषेक वैष्णव प्राप्त किया है उसको आज प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया इस अवसर पर साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं रश्मि पटेल व तनुष्का निर्मलकर बताती है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन सायकिल मिलने से अब पैदल चलना नहीं पड़ेगा।

बहुत कम समय में ही स्कूल और स्कूल से घर पहुंच जाएंगे। इस योजना का लाभ पाने वाली छात्राएं कहती है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए काफी अच्छी योजनाएं है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विधायक ललित चंद्राकर का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बताया छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 09 वीं में प्रवेश लेने वाली उन सभी छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, जो अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग की बालिकाएं होती है।

इसके साथ साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को भी इस योजना के तहत् निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है । इस योजना का उद्देश्य है कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु समिपस्थ हाई स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

आगे श्री चंद्राकर ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था आज सभी जगह चरितार्थ हो रही है सभी जगह बेटियां अपने परचम लहरा रही है हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है हमारी सरकार आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है गरीब बेटियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए अब 30000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

श्री चंद्राकर ने आगे स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहां हम सबको अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सफाई रखना है स्वच्छ शरीर में स्वच्छ मन का निवास होता है। साथ ही इस दीपावली के औसर पर स्वदेशी वस्तु को अपनाना है जिससे हमें स्वयं को रोजगार मिलेगा।

आसपास अपने अपने क्षेत्र में जो लोकल कारीगर है उनके यहां से सामान खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अधिक से अधिक लोग करें। साथ ही छात्राओं से आग्रह किया कि अपने स्कूल परिसर को हराभरा रखो और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण करने प्रोत्साहित किया।

इन बच्चों को मिला साइकिल कु. अंजली ठाकुर अर्चना निषाद आयुषी निषाद निषाद भूमिका निषाद भावना साहू धनेश्वरी सिन्हा दिशा निषाद दुर्ग निषाद हेमलता निषाद झरना साहू कंचन सिंह लोकेश्वरी निषाद लोकेश्वरी सोनी मानसी देवदास मोनिका साहू क्षितिजा साहू नव्या यादव रश्मि पटेल सीमा पटेल सुरभि निषाद सिगनथन निषाद सोनिया सोनी सोनम साहू तनुष्का निर्मलकर वर्षा साहू यशस्वी यादव खुशबू शर्मा कशिश यादव..

इस दौरान जिला मंत्री गिरेश साहू, जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू,जनपद सदस्य नंदकुमार साहू,सरपंच मोतिम निषाद, मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, उपाध्यक्ष नंदू निर्मलकर, महामंत्री चेतन साहू, जिला सहकारी सेवा समिति अध्यक्ष पुष्पा सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि चमन यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता देवप्रसाद साहू जी, SMDC रामाधीन पारकर, उषा जैन, अध्यक्ष सेजस स्कूल ममता साहू, प्राचार्य एम एल चंदेल, प्राचार्य ITI खोब्रागडे, बूथ अध्यक्ष एवेंद साहू, व समस्त छात्र छात्रा, स्टाफगण उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button