छत्तीसगढ़दुर्ग

ऑपरेशन विश्वास में बड़ी सफलता: छावनी पुलिस ने 4 किलो गांजा किया जप्त, महिला तस्कर गिरफ्तार…

दुर्ग । थाना छावनी पुलिस को दिनांक 16.10.25 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि सी. मार्केट पावर हाउस भिलाई के पास एक महिला द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के आशय से अवैध मादक पदार्थ गंज बिक्री करने के नियत से अपने पास रखे होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना छावनी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही पर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दिए जाने पर एक संदेही महिला मिले जिसे घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम ए. पुष्पा पुष्पा पति स्वर्गीय ए. मोहन उम्र 50 साल साकिन सड़क नंबर 08 सेक्टर 11, स्वीपर मोहल्ला भिलाई का निवासी होना बताई जिसके कब्जे से 04 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 40,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपिया के विरूद्ध थाना छावनी मे अपराध क्रमांक 540/25 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय आदेश से केन्द्रीय जेल दुर्ग में दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी के निर्देशानुसार सउनि विनय रजक, महिला आरक्षक एलिशा, प्रआर. उमेश गंगराले, आरक्षक मेहताब अहमद की भूमिका सराहनीय रहा ।

नाम आरोपिया:- ए. पुष्पा पुष्पा पति स्वर्गीय ए. मोहन उम्र 50 साल साकिन सड़क नंबर 08 सेक्टर 11, स्वीपर मोहल्ला भिलाई जिला दुर्ग

जप्ती :- 04 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 40,000/- रूपये

थाना छावनी मे अपराध क्रमांक 540/25 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button