
दुर्ग । उतई थाना क्षेत्रातंर्गत में मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी खरीदी ब्रिकी की रोकथाम लगाकर उक्त अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु थाना उतई पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत कार्यवाही किया गया। दिनांक 16.10.2025 को थाना उतई में जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम डुण्डेरा मोरिद रोड गार्डन में 02 लड़के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल 4595 में सवार है, जिनके द्वारा गार्डन में अवैद्य मादक पदार्थ गांजा की ब्रिकी हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे है।
सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु ग्राम डुण्डेरा मोरिद रोड गार्डन में पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार 02 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे नाम पता पूछने पर (1) सिद्धार्थ मेश्राम (2) यन्सु वर्मा निवासी ग्राम डुण्डेरा का होना बताया गया, संदेहियो तथा उनके मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल 4595 की तलाशी लिये जाने पर पर वाहन के डिक्की के अंदर प्लास्टीक पाॅलीथीन में अवैद्य मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
जिस संबध मे मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुरूप कार्यवाही करते हुए आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 408 ग्राम, मोबाईल फोन, मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी यन्सु वर्मा का मेमोरेण्डम कथन लिये जाने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह मादक पदार्थ गांजा को विजयकांत वर्मा निवासी ग्राम मटिया से खरीदा था।
इसी क्रम में आरोपी विजयकांत वर्मा का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा बताया गया कि उक्त मादक पदार्थ गांजा को वह संजीव वर्मा निवासी ग्राम बठैना से खरीदा था, संजीव वर्मा को हिरासत में लेकर पूछे जाने पर उसके द्वारा अपराध को कारीत करना स्वीकार किया गया इस प्रकार प्रकरण में End To End की कार्यवाही आरोपियों के विरुद्ध किया गया है।
प्रकरण में आरोपी (1) सिद्धार्थ मेश्राम (2) यन्सु वर्मा निवासी ग्राम डुण्डेरा (3) विजय कांत वर्मा निवासी ग्राम मटिया थाना पाटन (4) संजीव वर्मा निवासी ग्राम बठैना थाना पाटन जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, सउनि राजेश सिंह आरक्षक अजय देवांगन, गिरधारी मंडावी, हिम्मत सिंह व एसीसीयू टीम की सराहनीय योगदान रहा है।
अप.क्र. – 409/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट
नाम आरोपीगण –
(1) सिद्धार्थ मेश्राम पिता मनोहर लाल मेश्राम उम्र 23 वर्ष
(2) यन्सु वर्मा पिता गजेन्द्र वर्मा उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी कचरू नगर ग्राम डुण्डेरा थाना उतई जिला दुर्ग
(3) विजयकांत वर्मा पिता नरेश कुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष पता ग्राम मटिया थाना पाटन
(4) संजीव वर्मा पिता पवन वर्मा उम्र 35 वर्ष पता ग्राम बठैना थाना पाटन जिला दुर्ग
जप्त सामाग्री – 01 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 13000/- रूपये
वाहन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल 4595 किमती 40,000/- रूपये
एप्पल आईफोन माडल 13 मोबाईल किमती 35000/- रूपये एवं अन्य मोबाईल
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे