छत्तीसगढ़दुर्ग

“यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बस यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक — यातायात अनुशासन एवं जिम्मेदारी पर जोर”

दुर्ग – आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को यातायात कार्यालय, नेहरू नगर, दुर्ग में बस यूनियन के पदाधिकारियों, बस स्वामियों एवं चालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना, यातायात अनुशासन का पालन सुनिश्चित करना तथा बस संचालन से संबंधित समस्याओं का समन्वित समाधान करना रहा।

बैठक में एएसपी (यातायात) सुश्री मिश्रा द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि— 

• सभी बस यूनियन अपने चालकों को यह सुनिश्चित कराएं कि वे किसी भी स्थिति में नशे की हालत में वाहन संचालन न करें। चालक की स्थिति जांचकर ही बस का संचालन प्रारंभ किया जाए ।

• बसें केवल निर्धारित मार्गों पर मुख्य सड़कों से ही संचालित हों। सर्विस रोड अथवा रॉन्ग साइड में बसें चलाने पर अब सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

• बिना परमिट या वैध दस्तावेजों के बस संचालन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे वाहनों के विरुद्ध जब्ती एवं कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

• ऑटो चालकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे सड़कों के बीच या मुख्य मार्गों पर वाहन खड़ा न करें तथा यात्रियों को केवल निर्धारित ऑटो स्टैंड या किनारे पर ही चढ़ाएं–उतारें।

• चालकों से यह भी कहा गया कि वे गति सीमा, ट्रैफिक सिग्नल, लेन अनुशासन एवं नो पार्किंग नियमों का कड़ाई से पालन करें ताकि यातायात सुचारू और सुरक्षित रहे।

एएसपी (यातायात) सुश्री मिश्रा ने बताया कि दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु
प्रतिदिन चेकिंग टीमों की तैनाती, वाहन चालकों की जागरूकता काउंसलिंग तथा स्कूल, कालेजों में ट्रेफिक वर्कशॉप आयोजित की जा रही है,

उन्होंने कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य चालकों में स्वनियंत्रण एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके और आम नागरिक सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें।

एएसपी (यातायात) सुश्री मिश्रा ने कहा—

“ यातायात अनुशासन केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जनसुरक्षा की जिम्मेदारी है। हर चालक, वाहन स्वामी और नागरिक यदि अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभाए तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।”

सार्वजनिक अपील :

यातायात पुलिस दुर्ग नागरिकों से अपील करती है कि—

• वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

• नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें।

• सड़क पर अनुशासन, संयम और जिम्मेदारी बनाए रखें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button