
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता का संदेश
भिलाई के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जुनवानी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर “अगली पीढ़ी के नेता : किशोरों के व्यक्तित्व विकास” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय रहा —
“सेवाओं तक पहुँच: आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य”,
जिसे लेकर इस कार्यक्रम में कई विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जो ज्ञान और जागरूकता के प्रसार का प्रतीक रहा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आई.पी. मिश्रा (चेयरमैन) एवं डॉ. जया अभिषेक मिश्रा, अध्यक्ष, गंगाजली एजुकेशन सोसायटी ने की।
उनके दूरदर्शी मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि और वक्ताओं ने साझा किए विचार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं डॉ. सिंधु अनिल मेनन (नर्सिंग डायरेक्टर),
डॉ. श्रीमती शैलजा अनिक (प्राचार्या) एवं श्रीमती विनिता सत्यकुमार (उप प्राचार्या)।
मुख्य वक्ता डॉ. कृष्णा घोरमोडे (एम.डी. साइकियाट्री, एस.एस.आई.एम.एस.) और जैकब कुरियन (पूर्व महाप्रबंधक, भिलाई इस्पात संयंत्र) रहे।
डॉ. घोरमोडे ने मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक तैयारी के महत्व पर जोर दिया, वहीं
जैकब कुरियन ने छात्रों के साथ एक इंटरएक्टिव सत्र में आत्मविश्वास, संवाद कौशल और आत्मविकास पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रतियोगिताएँ बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा थीमैटिक माइम प्रस्तुति, संगीत श्रद्धांजलि और दर्शकों की सहभागिता से सत्र को और भी रोचक बनाया गया।
साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
-
प्रथम पुरस्कार: एकता साहू
-
द्वितीय पुरस्कार: रोहिनी पटेल
-
तृतीय पुरस्कार: रोशनी निर्मलकर
सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के समापन पर अतिथि वक्ताओं का सम्मान किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मरियम थॉमस द्वारा किया गया, जबकि सत्र का संचालन श्रीमती अनीशा प्रार्थना गॉटलिव ने किया।
यह कार्यशाला नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए एक सार्थक मंच साबित हुई, जिसने उनमें सहानुभूति, नेतृत्व क्षमता और मानसिक दृढ़ता जैसे मूल्यों को मजबूत किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




