Site icon जनता की कलम

‘प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं’, PM मोदी से बोले सर्जियो गोर

'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से बोले सर्जियो गोर

नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सर्जियो गोर, भारत-अमेरिका संबंधों पर हुई अहम चर्चा

नई दिल्ली: अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर (Sergio Gor) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का भरोसा जताया।
इस दौरान गोर ने कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं।

गोर ने यह भी बताया कि उनकी मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, व्यापार और तकनीकी सहयोग जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने जताई खुशी, कहा – भारत-अमेरिका साझेदारी और होगी मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा —

“अमेरिका के राजदूत-नियुक्त सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।”

जयशंकर और अजीत डोभाल से भी की मुलाकात

सर्जियो गोर ने भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, और विदेश सचिव विक्रम मिश्री से भी मुलाकात की।
जयशंकर ने बताया — “आज नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत-अमेरिका संबंधों और उनके वैश्विक प्रभाव पर चर्चा की।”

इन मुलाकातों का समय महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25% अतिरिक्त शुल्क शामिल है। भारत ने इस कदम को ‘अनुचित और अव्यवहारिक’ बताया है।

रक्षा और क्रिटिकल मिनरल्स पर बढ़ेगा सहयोग

पीएम मोदी के साथ मुलाकात में गोर ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग, क्रिटिकल मिनरल्स (महत्वपूर्ण खनिज) और टेक्नोलॉजी एक्सचेंज को लेकर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को “बेहद प्राथमिकता” देता है और आगे भी रणनीतिक सहयोग जारी रहेगा।

ट्रंप के भरोसे पर गोर ने जताया आभार

सर्जियो गोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार जताते हुए कहा —

“मैं राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए भारत के लिए अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया। यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

उन्होंने बताया कि वह डिप्टी सेक्रेटरी माइकल जे. रिगास के साथ 6 दिन की भारत यात्रा पर आए हैं, जिसमें व्यापार और सुरक्षा समझौते पर प्रगति की उम्मीद की जा रही है।

व्यापार समझौते पर नई उम्मीदें

हालांकि टैरिफ विवाद जारी है, लेकिन हाल ही में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई फोन वार्ता से व्यापार समझौते की संभावनाएं फिर से बढ़ गई हैं।
दोनों देशों ने कई हफ्तों के ठहराव के बाद व्यापार वार्ता दोबारा शुरू करने पर सहमति जताई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version