खेल

यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से दिल्ली टेस्ट में मचाया तहलका, WTC में इस मामले में पहुंचे…

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा, जिसमें दिन का खेल खत्म होने उन्होंने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 318 रनों का स्कोर बना लिया था।

पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें दिन के अंत तक नाबाद रहते हुए 173 रन बना चुके थे। जायसवाल का ये उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक है, वहीं उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक बड़ा कारनामा भी करने का काम किया।

जायसवाल ने की विलियमसन और लाबुशेन की बराबरी अब सिर्फ रूट से पीछे

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में जब से डेब्यू किया है उसके बाद से उनका बल्ले से घर और बाहर दोनों जगह पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जायसवाल ने जहां दिल्ली टेस्ट में अपना 7वां शतक लगाया तो वहीं जब उन्होंने अपनी पारी में 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया।

तो उसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 150 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में केन विलियमसन और मार्नश लाबुशेन के बराबर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जायसवाल की ये डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 5वीं 150 या उससे अधिक रनों की पारी थी। इस मामले में पहले नंबर पर जो रूट काबिज है जिन्होंने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 8 बार एक पारी में 150 प्लस रनों की पारी खेली है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 150 प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी

  • जो रूट – 8 बार
  • यशस्वी जायसवाल – 5 बार
  • केन विलियमसन – 5 बार
  • मार्नश लाबुशेन – 5 बार

भारतीय ओपनर के तौर पर इस लिस्ट में पहुंचे तीसरे नंबर पर

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा बार 150 प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है, जिन्होंने 14 बार ये कारनामा किया है। वहीं यशस्वी जायसवाल अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है जिन्होंने अपने करियर में 11 बार टेस्ट क्रिकेट में 150 रनों की पारी खेली है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button