हीथर नाईट ने इंग्लैंड के लिए खेली मैच विनिंग पारी, लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को दी मात…

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया। यह एक लो स्कोरिंग मैच था जहां अंत में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के सामने 179 रन का टारगेट रखा था। बांग्लादेशी टीम 49.4 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 46.1 ओवर में 4 विकेट रहते हासिल कर लिया।
बांग्लादेश महिला टीम के बल्लेबाजों ने किया निराश
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम की सलामी बल्लेबाज रुबिया हैदर 4 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें लॉरेन बेल ने आउट किया। इसके बाद कप्तान निगर सुल्ताना इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाई, उन्हें लिंसी स्मिथ ने आउट किया।
इसके बाद शरमीन अख्तर और सोभना मोस्तरी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 60 गेंदों में 34 रन की साझेदारी हुई। शरमीन 52 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुई। बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन सोभना मोस्तरी ने बनाए, उन्होंने 108 गेंदों में 8 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेली।
उनके अलावा राबेया खान ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और एक सिक्स लगाया। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में सोफी एकलस्टन ने 3 विकेट लिए। वहीं चार्ली डीन, एलिस कैप्सी और लिंसी स्मिथ को 2-2 विकेट मिले। लॉरेन बेल ने एक विकेट अपने नाम किया।
हीथर नाईट ने इंग्लैंड के लिए खेली मैच विनिंग पारी
179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 29 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। एमी जोन्स 1 और टैमी ब्यूमोंट 13 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट ने हीथर नाइट के साथ मिलकर पारी संभाली।
सिवर-ब्रंट 41 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद सोफिया डंकली खाता भी नहीं खोल पाई और एमा लंब 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एलिस कैप्सी भी 20 रन बनाकर चलती बनी।
एक तरफ से जहां इंग्लैंड की टीम लगातार विकेट गंवा रही थी, वहीं दूसरे तरफ से हीथर नाईट अंत तक क्रीज पर डटी रही और टीम को जीत दिलाकर वापसी लौटी। नाईट अंत में 111 गेंदों में 79 रन नाबाद लौटी, इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं चार्ली डीन ने भी नाबाद 27 रन बनाए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




