Site icon जनता की कलम

पीएम मोदी कल करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मुंबई मेट्रो लाइन-3 का अंतिम चरण भी होगा शुरू…

पीएम मोदी कल करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मुंबई मेट्रो लाइन-3 का अंतिम चरण भी होगा शुरू...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर बुधवार को महाराष्ट्र पहुंचेंगे। पीएम मोदी अपने महाराष्ट्र दौरे पर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी Mumbai One मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे और STEP स्किल प्रोग्राम का भी शुभारंभ करेंगे।

बुधवार को 3.30 बजे होगा एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 3.00 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (NMIA) का वॉकथ्रू निरीक्षण करेंगे। बताते चलें कि ये हवाई अड्डा करीब ₹19,650 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। पीएम दोपहर 3:30 बजे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे मुंबई और नवी मुंबई से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की विशेषताएं

मुंबई मेट्रो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लंबाई 33.5 किमी है। ये लाइन कफ परेड से आरे जेवीएलआर तक जाएगी, जिस पर कुल 27 स्टेशन होंगे। इस लाइन के निर्माण में 37,270 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस लाइन पर रोजाना 13 लाख से ज्यादा यात्रियों के सफर करने का अनुमान है।

ये लाइन मुंबई की पहली फुली अंडरग्राउंड लाइन होगी। मुंबई मेट्रो की ये लाइन दक्षिण मुंबई के प्रमुख इलाकों- फोर्ट, मरीन ड्राइव, मंत्रालय, RBI, BSE, और नरीमन पॉइंट को जोड़ेगी। इसके अलावा, ये रेलवे, अन्य मेट्रो, मोनोरेल और एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित करेगी।

मुंबई वन ऐप

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को Mumbai One मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे। ये भारत का पहला ऐप होगा जो 11 पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों को एक जगह पर लेकर आएगा। इसमें मुंबई मेट्रो की लाइन 1, 2A, 3 और 7 के साथ-साथ मुंबई मोनोरेल, मुंबई लोकल ट्रेन, BEST बस से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी। इतना ही नहीं, इस ऐप पर ठाणे, मीरा-भायंदर, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई की ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।

मुंबई वन ऐप की सुविधाएं

STEP प्रोग्राम

पीएम मोदी बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के STEP (Short-Term Employability Program) का भी शुभारंभ करेंगे। ये कार्यक्रम युवाओं को उद्योग की जरूरतों से जोड़ने के लिए है। ये प्रोग्राम 400 सरकारी ITI और 150 टेक्निकल हाई स्कूलों में लागू होगा। इसमें कुल 2,500 नए ट्रेनिंग बैच होंगे, जिनमें से 364 बैच सिर्फ महिलाओं के लिए होंगे। इसके अलावा, 408 बैच उभरती टेक्नोलॉजी जैसे AI, IoT, EV, Solar, 3D Printing के लिए होंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version