
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुथरेल में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए और भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना किया वास्तुकला, निर्माण एवं सृजन के अधिष्ठाता, भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु श्री विश्वकर्मा जी की कृपा से प्रदेशवासियों के जीवन में सदा सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। उनकी आशीर्वाद से हम सभी को सफलता और नए अवसर प्राप्त हों।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सभापति लोमस चंद्राकर, अध्यक्ष डीहार प्रताप विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष परमेश्वर विश्वकर्मा, सचिव टाकेन्द्र विश्वकर्मा, संजीव विश्वकर्मा, पुरूषोतम विश्वकर्मा, देवनारायण विश्वकर्मा, विक्रम विश्वकर्मा, संदीप, ईश्वरी विश्वकर्मा, बल्लू विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




