छत्तीसगढ़दुर्ग

विश्वकर्मा जयंती पर शामिल हुए शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, श्रमिक को शुभकामनायें दिए…

दुर्ग। दुर्ग शक्तिनगर वार्ड क्रमांक 18 में जनवादी राज मिस्त्री मजदूर संघ द्वारा भव्य रूप से आयोजित श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह में प्रदेश के शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने सृष्टि के रचियता भगवान विश्वकर्मा बाबा की पूजा-अर्चना कर समाज एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिक साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक समाज देश और समाज के निर्माण की रीढ़ है।

उनके परिश्रम और कौशल से ही विकास की नींव रखी जाती है। उन्होंने श्रमिक बंधुओं के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की मंगलकामना की। समारोह में उपस्थित श्रमिक साथियों की मांग पर मंत्री श्री यादव ने संघ के लिए व्यवस्थित भवन निर्माण की घोषणा की, जिससे संगठन के कार्यक्रमों, बैठकों और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए संकल्पित है।

इस अवसर पर पार्षद देवनारायण चंद्राकर, श्रीमति सुरुचि उमरे, शिवेंद्र परिहार, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, बंटी चौहान, कौशल साहू, भास्कर तिवारी, मजदूर संघ से मिलउ राम पटेल, रोहित साहू, भारत यादव, टेकराम साहू, राधेलाल साहू, टिकेश वर्मा, रेखचंद साहू सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button