chhattisgarhRAIPURछत्तीसगढ़भिलाई

गुरु रूद्र कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत बस्तर संभाग मेें हो रहे कार्यों हेतु दिए निर्देश…

जल जीवन, बस्तर/भिलाई- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार ने आज जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत कार्यों को लेकर बस्तर संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सतनाम सदन जेल रोड रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पीएचई मंत्री ने अधिकारियों को सिंगल विलेज, मल्टी विलेज एवं सोलर योजना के तहत चल रहे प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रनिंग वाटर स्कीम के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने विभाग के कार्यों में गुणवत्ता और तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

गुरु रूद्र कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत बस्तर संभाग मेें हो रहे कार्यों हेतु दिए निर्देश...

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि 2023 के अंत तक ग्रामीण अंचल में हर घर तक पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति की जा सकेगी। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। हर घर में निश्चित मात्रा में जल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कर रही हैं। यही वजह है कि आज छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच रहा है।

गौरतलब है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार संभागवार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बुधवार को भी रायपुर और दुर्ग संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। मिशन के तहत कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री टी. जी. कोसरिया, जल जीवन मिशन के अतिरिक्त संचालक श्री ए. के. साहू समेत बस्तर संभाग के सभी जिलों के कार्यपालन अभियंता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button