छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

ऑपरेशन सुरक्षा :- यातायात नियमों का पालन ही जीवन रक्षा का उपाय…

दुर्ग – दिनांक 14.09.2025 को दुर्ग जिले में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन संचालन के 200, ट्रिपल सीटर के 25, बिना लाइसेंस के 20, नो पार्किंग के 22, रैश ड्राइविंग के 25, मॉडिफाइड साइलेंसर के 15 तथा ड्रिंक एंड ड्राइव के 05 मामलों सहित कुल 450 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान लगभग 1,50,000/- रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य केवल चालानी कार्यवाही तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना और उनके जीवन की रक्षा करना है। यातायात नियमों का पालन करना केवल कानूनी दायित्व ही नहीं बल्कि एक मानवीय जिम्मेदारी भी है, क्योंकि सड़क पर की गई एक लापरवाही किसी की जान के लिए खतरा बन सकती है।

यातायात पुलिस दुर्ग आम नागरिकों से विनम्र अपील करती है कि —

वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। नशे की हालत में वाहन संचालन से बचें। तेज गति और लापरवाह ड्राइविंग से दूर रहें तथा सड़क को सभी के लिए सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।

आपकी सतर्कता और अनुशासन न केवल आपकी, बल्कि आपके परिवार और समाज की सुरक्षा की गारंटी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button