छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

टीम यूआरएम ने जीता संविदा कर्मियों हेतु प्लांट स्तरीय सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता;29 विभागों और 4 ज़ोन से 1200 प्रतिभागियों की सहभागिता…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के संविदा कर्मियों हेतु ईडी (वर्क्स) इंटर-ज़ोनल ट्रॉफी के अंतर्गत आयोजित द्वितीय तिमाही की क्रॉस-ज़ोनल प्लांट स्तरीय सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता का समापन समारोह 12 सितम्बर 2025 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

जबकि कार्यपालक निदेशक (एसएसओ-रांची) अनूप कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता में मिल ज़ोन की टीम यूआरएम, जिसमें शुभम केवट, मुकेश साहू एवं लता देवांगन शामिल थे, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आयरन ज़ोन की सिंटर संयंत्र की टीम – मोहम्मद इरशाद, करण कुर्रे एवं कुमारी बाई साहू ने द्वितीय स्थान हासिल किया, वहीं स्टील ज़ोन की टीम एसएमएस-2 – सुमित द्विवेदी एवं राजेश्वर प्रसाद वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में चारों ज़ोन – स्टील ज़ोन, आयरन ज़ोन, मिल ज़ोन और मिसलेनियस ज़ोन – के 29 विभागों से लगभग 1200 संविदा कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस वर्ष की विशेष उपलब्धि यह रही कि अकुशल श्रमिक (यूएसडब्लू) श्रेणी की महिला कर्मियों ने भी इसमें भाग लेकर समावेशिता और विविधता की दिशा में एक नई पहल को रेखांकित किया। कार्यक्रम में विभिन्न ज़ोनल हेड्स, विभागाध्यक्षों, मुख्य महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग (एसईडी) के अधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ ज़ोनल स्तर के फ़ाइनलिस्ट भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर ज़ोनल मेंटर्स, क्विज़ मास्टर्स, ज़ोनल राउंड के विजेता तथा आयोजन समिति के सदस्यों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। ज़ोनल राउंड की झलकियों पर आधारित लघु वीडियो प्रस्तुतियों के साथ-साथ संविदा कर्मियों द्वारा सुरक्षा जागरूकता पर केंद्रित सांगीतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं।

अपने संबोधन में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा – “उत्पादन में विलंब या व्यवधान की भरपाई संभव है, लेकिन जीवन की हानि अपूरणीय है।” उन्होंने कहा कि संविदा कर्मि संयंत्र की अग्रिम पंक्ति की कार्यशक्ति का हिस्सा हैं, जिन्हें सुरक्षा संबंधी समुचित जानकारी उपलब्ध कराना अत्यावश्यक है ताकि एसओपी एवं एसएमपी का प्रभावी क्रियान्वयन जमीनी स्तर तक हो सके।

कार्यपालक निदेशक (एसएसओ-रांची) अनूप कुमार ने इस पहल के लिए एसईडी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह संविदा कर्मियों को सशक्त बनाने वाला मंच है, जो नैतिक एवं सुरक्षित इस्पात उत्पादन में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देते हैं। उन्होंने कहा – “संविदा कर्मि चाहे कुछ वर्षों बाद किसी अन्य प्रोजेक्ट हेतु किसी और संयंत्र में चले जाएँगे।

परंतु जब तक वे कार्यरत हैं, हर दिन सुरक्षित और प्रसन्नचित्त होकर घर लौटें, यही हमारी प्राथमिकता है। नैतिक और सुरक्षित इस्पात ही बीएसपी का सर्वोच्च लक्ष्य है।” उन्होंने आगे कहा कि भिलाई के सुरक्षा मानकों की सराहना पूरे सेल इकाइयों में होती है और इस कारण किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है।

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने इस आयोजन को संविदा कर्मियों को सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताते हुए प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एवं फायर सर्विसेज) देबदत्त सतपथी ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि महाप्रबंधक एवं डीएसओ (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज़ ने क्विज़ की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (एसईडी) सुरज वर्मा तथा मेसर्स इनोमोटिक्स से आकाश उपाध्याय ने निभाया, वहीं महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) एस.के. अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया। इस क्विज़ कि पहल के सफल आयोजन में सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) शअजय टल्लु, सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) पीके वर्मा, सहायक महाप्रबंधक पीके दत्ता, व वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी) एनके गुप्ता सहित विभागीय टीम का विशेष योगदान रहा।

उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार के मार्गदर्शन तथा संबंधित ज़ोन के मुख्य महाप्रबंधकों के नेतृत्व में आयोजित की गई। संविदा कर्मियों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस क्विज़ में एसओपी, एसएमपी एवं महत्वपूर्ण सुरक्षा मानकों पर आधारित प्रश्न सम्मिलित किए गए। प्रतियोगिता में शॉप एवं विभागीय स्तर से लेकर अंतर-ज़ोनल और अंततः प्लांट स्तरीय फ़ाइनल तक विभिन्न चरण आयोजित हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button