छत्तीसगढ़भिलाई

एमआरडी ने एल डी स्लैग बिक्री एवं प्रेषण में बनाया सर्वश्रेष्ठ मासिक कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल रिकवरी विभाग (एमआरडी) ने अगस्त 2025 में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए 47,123 टन एल.डी. स्लैग का प्रेषण का अब तक का सर्वोच्च मासिक रिकॉर्ड स्थापित किया। यह आँकड़ा फरवरी 2025 में दर्ज 38,686 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ आँकड़े से कहीं अधिक है।

स्टील मेल्टिंग शॉप से निकलने वाले एल.डी. स्लैग (उद्योग अपशिष्ट) को आज एक मूल्यवान संसाधन के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है। यह उपलब्धि एमआरडी की सर्कुलर इकॉनोमी को बढ़ावा देने, इस्पात उत्पादन को सुचारु बनाने और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करने की दिशा में बढ़ते योगदान का प्रमाण है।

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) तुषार कांत ने एमआरडी बिरादरी की रणनीतिक योजना और सतत प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह मासिक रिकॉर्ड एमआरडी की टीमवर्क, दक्षता, स्थिरता और मूल्य सृजन का नया मानक है।
इस उपलब्धि पर मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार ने टीम एमआरडी और सभी सहयोगी विभागों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि निरंतर एकाग्रता और टीमवर्क से चुनौतियों को मील के पत्थरों में बदला जा सकता है। यह रिकॉर्ड हमारे प्रदर्शन और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सुशील कुमार ने इस उपलब्धि को हासिल करने में मार्केटिंग विभाग व सीआईएसएफ तथा सहायक इकाइयों के बीच मजबूत समन्वय की सराहना की।

महाप्रबंधक (प्रचालन, एमआरडी) आलोक माथुर एवं उनकी टीम ने संचालन को सुचारु बनाए रखने में अहम योगदान दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह उल्लेखनीय उपलब्धि संभव हो सकी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button