अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

बोरी पुलिस की कार्यवाही: मो.सा. चोर को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

दुर्ग  दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में चलाई जा रही लावारिस वाहन एवं चोरी की गई वाहनों को सशक्त एप्प के माध्यम से सर्च कर गठित टीम के द्वारा लगातार चोरी गए वाहनों एवं आरोपियों की पता तलाश की जा रही है, इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान थाना बोरी पुलिस के द्वारा थाना बोरी के अपराध क्रमांक 117/2025 धारा 303 बीएनएस के चोरी गए मोटरसाइकिल साग 07 AJ 4387 के संबंध में संदेही मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक CG 07 BA 3846 के चालक विष्णु ठाकुर निवासी वार्ड 11 गौरा चौरा चौराहा से पूछताछ करने के दौरान तीन मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 BJ 5007 मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 AJ 4387 एवं साग 07 BA 3846 को चोरी करना तथा नम्बर प्लेट को बदल कर उपयोग करना बताया उक्त वाहन को आरोपी के कब्जे से बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में प्रधान रक्षक 1440 सत्येंद्र मढरिया आरक्षके 1145 अलाउद्दीन आरक्षक 1512 चमन पाल एवं प्रधान आरक्षक क्रमांक 395 योगेश पचौरी का भूमिका महत्वपूर्ण रही

अपराध क्रमांक 117/2025 धारा 303(2) बी एन एस

नाम आरोपी:- विष्णु ठाकुर पता वार्ड 11 गौरा चौरा जेवरा

जप्त वाहन :- (1) HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 27 B 3057
(2) पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक MP 09 QG 1180
(3) HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 07 AJ 4387

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button