
भिलाई – प्रार्थी लखन लाल मेश्राम थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 05.05.2025 को अपने रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने धमतरी गया था। वापस आया तो घर का ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखने पर आलमारी में रखे नगदी 45,000/- रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही हिमांशु ठाकुर उर्फ राधे ठाकुर उर्फ हिमांचल उर्फ पांचल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की मशरूका नगदी रकम को बरामद कराया।
आरोपी को आज दिनांक 30.08.2025 को गिरफ्तर कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरिथ बंजारे, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी:- हिमांशु ठाकुर उर्फ राधे ठाकुर उर्फ हिमांचल उर्फ पांचल निवासी दुर्गा चौक लेबर केम्प जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




